फिल्म कलेक्शन: राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की अच्छी शुरुआत, पहले दिन 2025 की 10 फिल्मों को चटाई धूल

- राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की अच्छी शुरुआत
- पहले दिन 2025 की 10 फिल्मों को चटाई धूल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ फाइनली इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पहले फिल्म को ऑपेशन सिंदूर के चलते ओटीटी पर रिलीज करने का तय किया गया था लेकिन भारत-पाक सीजफायरल को बाद फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं वहीं फिल्म को अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से भी क्लैश का सामना करना पड़ है। बावजूद इसके ‘भूल चूक माफ’ की शुरुआत ठीक रही है।
‘भूल चूक माफ’ की पहले दिन की कमाई
‘भूल चूक माफ’ को सिनेमाघरों बनाम थिएटर रिलीज विवाद का सामना करना पड़ा था। काफी मुश्किलों से जूझने के बाज इस फिल्म ने 23 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक दी और इसका क्लैश सूरज पंचोली की केसरी वीर से हुआ। वहीं इसे अजय देवगन की 23 दिन पुरानी रेड 2 से भी मुकाबला करना पड़ा है। इसके बावजूद ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 6.75 करोड़ से ओपनिंग की है।
तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। राजकुमार राव की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6.75 करोड़ की कमाई के साथ एक या दो नहीं बल्कि साल 2025 की 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है।
द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
देवा- 5.78 करोड़
क्रेजी- 80 लाख
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव-40 लाख
मेरे हसबैंड की बीवी- 1.50 करोड़
बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़
आजाद- 1.40 करोड़
लवयापा- 75 लाख
इमरजेंसी- 2 करोड़
फतेह- 2.61 करोड़
Created On :   24 May 2025 11:08 AM IST