अपकमिंग फिल्म: फिल्म वॉर 2 के टीजर में कियारा के बिकिनी सीन पर राम गोपाल वर्मा ने किया भद्दा पोस्ट, ट्रोल होते ही किया डिलीट

फिल्म वॉर 2 के टीजर में कियारा के बिकिनी सीन पर राम गोपाल वर्मा ने किया भद्दा पोस्ट, ट्रोल होते ही किया डिलीट
  • फिल्म वॉर के टीजर में कियारा के बिकिनी सीन पर
  • राम गोपाल वर्मा ने किया भद्दा पोस्ट
  • ट्रोल होते ही किया डिलीट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन की जमकर तरीफ हुई। वहीं ‘वॉर 2’ के टीजर में अपने बिकिनी सीन से कियारा आडवाणी भी खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। लेकिन अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस के बिकनी पर एक भद्दा पोस्ट कर दिया। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। जिसके बाद डायरेक्टर ने इस पोस्ट को ही डिलीट कर दिया। तो चलिए जानते हैं इस पोस्ट में राम गोपाल ने ऐसा क्या लिखा था-

पोस्ट किया डिलीट

'वॉर 2' के टीजर में कियारा आडवाणी एक पूल साइड सीन में बिकिनी में नजर आईं। इसी सीन का एक स्क्रीनशॉट लेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक अश्लील टिप्पणी कर दी। राम गोपाल ने ‘वॉर 2’ से कियारा की गोल्डन बिकिनी पहने हुए बैक की तस्वीर शेयर की है इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- देशों और समाजों के बजाय, यदि ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच वॉर इस बात पर है कि किसे ये बैक मिलेगी, तो ‘वॉर 2’ एक बैकबस्टर होगी।” उनकी इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। फैंस की ट्रोलिंग से परेशान होकर डायरेक्टर को अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।


भड़के यूजर्स

राम गोपाल वर्मा ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया, मगर उसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गया। एक यूजर ने लिखा, “इनका दिमाग सालों पहले ही खराब हो चुका है।” दूसरे यूजर ने लिखा कि राम गोपाल वर्मा का लेवल गिर चुका है, वहीं कुछ ने लिखा कि वो सठिया गए हैं।

स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है ‘वॉर 2’

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ये साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का सीक्वल है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में नजर आएंगे। जबकि जूनियर एनटीआर फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Created On :   21 May 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story