गाने पर विवाद: रैपर बादशाह के नए गाने 'वेलवेट फ्लो' पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, पंजाब में FIR दर्ज

रैपर बादशाह के नए गाने वेलवेट फ्लो पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, पंजाब में FIR दर्ज
  • रैपर बादशाह के नए गाने 'वेलवेट फ्लो' पर विवाद
  • लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
  • पंजाब में FIR दर्ज

डिजिटस डेस्क, मुंबई। रैपर बादशाह आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। जहां एक तरफ उनके गाए गाने लोगों के जमकर एंटरटेंन करते हैं तो वहीं दूसरी कई बार ये गाने विवादों का सामना भी करते रहते हैं। फिलहाल उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके लेटेस्ट गाने वेलवेट फ्लो में ईसाई धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं यह मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दर्ज किया गया था। गानो को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

बादशाह के खिलाफ दर्ज हुई पंजाब में एफआईआर?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि इमानुअल मसीह की औपचारिक शिकायत के बाद मंगलवार 29 अप्रैल को रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मसीह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बादशाह के गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' शब्दों का इस्तेमाल ऐसे संदर्भ में किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

वेलवेट फ्लो के गाने को बादशाह ने गाया

वेलवेट फ्लो गाने को बादशाह ने गाया है और उन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं। वेलवेट फ्लो का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है, गाने के वीडियो में बादशाह को यात्रा करते, एयरपोर्ट पर और जिम में कसरत करते हुए दिखाया गया है। बटाला में मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया और रैपर पर एक्शन लेने की भी मांग की गई। हालंकि अभी तक, बादशाह ने आरोपों या एफआईआर दर्ज किए जाने पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Created On :   1 May 2025 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story