Rupali Ganguly On jyoti Malhotra: पाकिस्तानी स्पाई को लेकर रूपाली गांगुली का फूटा गुस्सा, कहा- 'किसी को नहीं बख्शा जाना चाहिए'

- रूपाली गांगुली जासूस यूट्यूबर्स पर भड़कीं
- किसी को भी ना बख्शने की कही बात
- ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत ने पाक और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया था जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। वहीं सीजफायर के बाद सेना अभी भी अलर्ट पर है। इसी बीच फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में हरियाणा पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर पर ये आरोप लगा है कि वो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रही थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इसी बीच रूपाली गांगुली का भी ज्योति मल्होत्रा को लेकर गुस्सा फूटा है।
रूपाली गांगुली का क्या है कहना?
रूपाली गांगुली ने अपने एक्स अकाउंट पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि, 'ऐसे लोगों को पता भी नहीं चलता कि पाकिस्तान के लिए उनका प्यार कब भारत के लिए नफरत में बदल जाता है। पहले वे 'अमन की आशा' की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं। पता नहीं ऐसे कितने लोग देश के खिलाफ कॉन्फिडेंशियल तौर से काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।'
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
दरअसल ज्योति मल्होत्रा एक ट्रेवल व्लॉगर हैं जो भारत और दूसरे देशों की अलग-अलग जगहों पर विजिट करती रहती हैं। इसी के चलते वो एक बार पाकिस्तान भी गई थी। वहां यूट्यूबर ने कई फेमस जगहों पर वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। एक वीडियो में ज्योति ने पाकिस्तान के अनारकली बाजार की झलक अपने फैंस को दिखाई दी थी। ज्योति ने एक वीडियो में पाकिस्तान की फेमस चाय भी फैंस को दिखाई दी। ये चाय 150 रुपए की थी जो भारत के रुपयों के हिसाब से 50 रुपए की थी। वीडियो में ज्योति कहती हैं कि भारती में तो 20 रुपए की भी चाय मिल जाती है। लेकिन वो इतनी सुंदर जगह नहीं बल्कि ढ़ाबों पर मिलती है।
Created On :   19 May 2025 4:29 PM IST