फिल्म कलेक्शन: पहले दिन ही संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का हो गया बुरा हाल, नहीं कर पाई 1 करोड़ का भी कलेक्शन

पहले दिन ही संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का हो गया बुरा हाल, नहीं कर पाई 1 करोड़ का भी कलेक्शन
  • पहले दिन ही संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का हो गया बुरा हाल
  • नहीं कर पाई 1 करोड़ का भी कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को इस समय दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बीते साल बॉक्स ऑफिस पर भी हॉरर कॉमेडी का ही बोल बाला रहा। स्त्री 2 के बाद से कई हॉरर-कॉमेडी वाली फिल्में आ चुकी हैं। ऐसे में इस साल भी इसी जोनर की फिल्म द भूतनी के साथ संजय दत्त ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी है। द भूतनी का ट्रेलर आने के बाद से इससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन कल 1 मई को रिलीज हुई फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म को अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से क्लैश का सामना करना पड़ा है। ऐसे फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई है।

पहले दिन किया बस इतना बिजनेस

द भूतनी से लोग काफी उम्मीद लगाकर बैठे थे मगर किसी को ये नहीं लगा था कि पहले दिन इतना ज्यादा बुरा हाल होने वाला है। खबरों के मुताबिक द भूतनी ने पहले दिन सिर्फ 65 लाख का कलेक्शन किया है फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। द भूतनी के साथ 1 मई को कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से एक रेड 2 भी है रेड 2 रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही करीब अपने बजट के आधे से थोड़ा कम कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म स्टार कास्ट

द भूतनी की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त एक मॉर्डन तांत्रिक के किरदार में नजर आए हैं वो भूतनी यानी मौनी रॉय को भगाने के लिए एक कॉलेज में जाते हैं। द भूतनी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह लीड रोल निभाते नजर आए हैं। फिल्म में मौनी रॉय भूतनी के किरदार में नजर आईं हैं मौनी का भूतनी वाला लुक देखकर लोग काफी इंप्रेस भी हुए हैं।

Created On :   2 May 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story