ये कैसा संजोग?: एक दूसरे को किया डेट, एक शो से हुए हिट, दोनों फिटनेस फ्रीक, एक ही तरह से हुई डेथ- शेफाली सिद्धार्थ के बीच ये कैसा इत्तेफाक

एक दूसरे को किया डेट, एक शो से हुए हिट, दोनों फिटनेस फ्रीक, एक ही तरह से हुई डेथ- शेफाली सिद्धार्थ के बीच ये कैसा इत्तेफाक
  • शेफाली-सिद्धार्थ के बीच ये कैसा इत्तेफाक
  • एक दूसरे को किया डेट
  • शेफाली ने सिद्धार्थ के लिए क्या आखिरी पोस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, उनका निधन कार्डिएक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। शेफाली के निधन की खबर ने टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में शोक की लहर दौड़ा दी है। लेकिन एक्ट्रेस के अचानक निधन से एक अजीब और दुखद संयोग भी दिखाई पड़ रहा है। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी महज 40 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से हुआ था और हर कोई हैरान रह गया था। सिद्धार्थ और शेफाली दोनों को ही एक शो से फेम मिला था और इनका रिश्ता भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना था।

सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली का दुखद संयोग

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ था। सिद्धार्थ और शेफाली बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे और वहां भी उनकी पुरानी बॉन्डिंग चर्चा में रही थी। शेफाली जरीवाला ने 2019 में बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, जहां उन्हें अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते देखा गया था। और इस शो से दोनों को ही भरपूर फेम और पॉपुलारटी मिली थी। सिद्धार्थ का निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था और अब ठीक लगभग 4 साल बाद शेफाली के अचानक चले जाने से ये एक दुखद संयोग बन गया है।

डेटिंग पर शेफाली ने कही थी ये बात

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला बिग बॉस हाउस में शामिल होने से पहले खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनका और सिद्धार्थ शुक्ला का पास्ट रहा है। कहा जाता है कि करियर की शुरुआत में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन भी दोनों के बीच दूरियां आ गई और ये रिश्ता अधूरा रह गया।

ट्वीटर पर आखिरी बार सिद्धार्थ के लिए किया था पोस्ट

बता दें कि, शेफाली जरीवाला ने अपना आखिरी एक्स पोस्ट 2 सितंबर 2024 को बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर किया था। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त'। वहीं, शेफाली ने साल 2014 में अभिनेता पराग त्यागी से शादी रचाई थी

Created On :   28 Jun 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story