डेटिंग रूमर्स: पहली बार साथ नजर आए तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया, हाल ही में सोशल मीडिया पर किया था सबके सामने इजहार

- पहली बार साथ नजर आए तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया
- हाल ही में सोशल मीडिया पर किया था सबके सामने इजहार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइप को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल कुछ वक्त पहले तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को एक रेस्टोरेंट में साथ स्पॉट किया गया था। इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी। वहीं अब तारा की लेटेस्ट पोस्ट पर वीर ने ऐसा कमेंट कर दिया जिसे देख हर कोई चौंक गया है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि उनके प्यार का इजहार है। वहीं आज मुंबई एयरपोर्ट में दोनों को एक साथ देखा गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर नेटिजेंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।
तारा और वीर का वायरल वीडियो
हाल ही में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के बीच डेटिंग रूमर्स को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर आईं। लेकिन आज वीर और तारा का मुंबई एयरपोर्ट में एक साथ देखने के बाद उनके रिश्तें को लेकर कई अटकलें शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटेस्ट वीडियो में तारा और वीर दोनों सफेद रंग की ड्रेस में नजर आए। तारा सफेद को-ऑर्ड्स में कमाल की दिखीं, तो वहीं वीर बेज रंग की शर्ट और सफेद पैंट में बेहद हैंडसम दिखे। दोनों ने चश्मा पहना हुआ है, जिसमें दोनों स्टार्स स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।
तारा और वीर का कमेंट हुआ वायरल
इस वीडियो से पहले तारा की पोस्ट पर वीर पहाड़िया के कमेंट और तारा के रिप्लाई ने यूजर्स का ध्यान खींचा था। तारा की इस तस्वीर में एपी ढिल्लों उनके साथ नजर आ रहे है। यह उनके गाने "तू ही ऐ चान्न, मेरी रात ऐ तू" की तस्वीर है। वीर ने तारा की इस तस्वीर पर एक स्टार और लाल दिल वाले इमोजी के साथ 'माई' पोस्ट किया था। वहीं तारा ने जवाब में लिखा, 'मेरा' और साथ ही लाल दिल वाला इमोजी बनाया।
Created On :   24 July 2025 4:53 PM IST