अपकमिंग फिल्म: 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'कयामत' का टीजर हुआ रिलीज, क्रूज पर पार्टी करते दिखी पूरी कास्ट

- 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'कयामत' का टीजर हुआ रिलीज
- क्रूज पर पार्टी करते दिखी पूरी कास्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी। वहीं अब मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए फिल्म का गाने रिलीज कर रहे हैं। फिल्म का पहला गाना लाल परी रिलीज किया गया था वहीं दूसरा गाना दिल एक ए नादान रिलीज हुआ। वहीं मेकर्स ने फिल्म के तीसरे गाने 'कयामत' का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें अक्षय कुमार, जैकलीन के आलावा फिल्म की पूरी स्टार कास्ट क्रूज पर धमादेकार डांस करती नजर आ रही है।
अक्षय कुमार ने किया पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर 'हाउसफुल 5' का टीजर शेयर किया और लिखा, 'बेहतरीन पूल पार्टी आपकी ओर आ रही है। यह क्रूज शांत नहीं है, यह कयामत है। कयामत गाना कल रिलीज होगा। हाउसफुल 5, 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' फिल्म 'हाउसफुल 5' का आज नया गाना कयामत का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शिप के डेक पर धांसू डांस करती नजर आईं। फिल्म के हीरो ने व्हाइट ड्रेस कोड पहन रखा है, तो वहीं हिरोइनों ने शाइनिंग सिल्वर और ग्रे रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है।
फिल्म कास्ट
'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने निर्मित किया है। यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शानदार अवतार में नजर आएंगे।
Created On :   23 May 2025 5:46 PM IST