Operation Sindoor: भारत के पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों पर इन पाक सितारों ने किया रिएक्ट बोलीं- 'कायरतापूर्ण'

- भारत के पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों पर
- इन पाक सितारों ने किया रिएक्ट बोलीं- 'कायरतापूर्ण'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसका बदला आज भारत ने लिया है। 6-7 मई के समय ही रात में भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने सभी पाकिस्तानियों की नींद उड़ा दी है। भारत के हमले में पाकिस्तान के कई सारे आतंकी संगठन के ठिकाने राख हो गए हैं। उनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन शामिल थे। वहीं पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत के हमलों पर तीखा रिएक्शन दिया है और इस कदम की निंदा करते हुए इसे "कायरतापूर्ण" बताया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने भी हमले को लेकर खरी खोटी सुनाई है।
माहिरा खान ने भारत की पाक पर एयरस्ट्राइक की निंदा की
पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए। आमीन।"
हानिया आमिर ने हमलों को कायरतापूर्ण कहा
हनिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन दिया है उन्होंने भारत की पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को "कायरतापूर्ण" बताया बता दें कि हानिया आमिर हाल ही में सुर्खियों में रही हैं। दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत में हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन दिया गया था। माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गए हैं।
Created On :   7 May 2025 11:09 AM IST