बिग बॉस 19: इस बार फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड होगा बिग बॉस 19 का हाउस, सलमान खान को मिला है वुड का केबिन, घर की पहली झलक आई सामने

इस बार फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड होगा बिग बॉस 19 का हाउस, सलमान खान को मिला है वुड का केबिन, घर की पहली झलक आई सामने
  • इस बार फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड होगा बिग बॉस 19 का हाउस
  • सलमान खान को मिला है वुड का केबिन
  • घर की पहली झलक आई सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो के लाखों करोड़ों फैंस है। बिग बॉस का सीजन 18 लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था इस सीजन को एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था। इसके बाद से फैंस इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे वहीं शो के 19वें सीजन में आने वाले कंटेस्टेंस की भी काफी चर्चा हो रही थी। शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस शो का इंतजार कर रहे हैं। कल शो का प्रीमियर होने जा रहा है इसी बीच बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक सामने आ गई है।

जियो हॉटस्टार ने शेयर किया वीडियो

जियो हॉटस्टारर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें घर का पूरा टूर देखने को मिल रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि घर के किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम, असेंबली रूम सभी का झलक देखने को मिल रहा है।वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- इंतजार खत्म, बिग बॉस हाउस है तैयार, अब देखना ये है कि क्या खूब चलेगी यहां घरवालों की सरकार? शो के शुरू होने में अभी ज्यादा वक्त नहीं बचा है 24 अगस्त को 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। प्रीमियर से पहले मेकर्स ने घर की झलक दिखाई है। शो के घर को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

सीजन की थीम- सारे फैसले घरवालों के होंगे

इस बार सीजन का मुख्य थीम यही है कि सारे फैसले घरवालों के होंगे। घरवालों की अपनी सरकार होगी और उन्हें खुद चलाना होगा। बिग बॉस सिर्फ बीच में दखल देंगे। पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा कि बिग बॉस ज्यादा सक्रिय थे, लेकिन अब घरवाले ही शो चलाएंगे और बिग बॉस केवल पीछे से दिशा देंगे। सीधे शब्दों में कहें तो इस बार घर पूरी तरह लोकतांत्रिक यानी डेमोक्रेटिक तरीके से चलेगा।

Created On :   23 Aug 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story