अपकमिंग फिल्म: फिल्म ‘पुणे हाईवे’ का ट्रेलर रिलीज, मौत के खेल के रहस्य में उलझे नजर आए अमित साध और जिम सरभ

फिल्म ‘पुणे हाईवे’ का ट्रेलर रिलीज, मौत के खेल के रहस्य में उलझे नजर आए अमित साध और जिम सरभ
  • फिल्म ‘पुणे हाईवे’ का ट्रेलर रिलीज
  • मौत के खेल के रहस्य में उलझे नजर आए अमित साध और जिम सरभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आपको सस्पेंस, ड्रामा से भरपूर फिल्में पसंद है तो जल्द ही एक शानदार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अमित साध और जिम सरभ की फिल्म ‘पुणे हाईवे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस, ड्रामा से भरपूर है, जो दोस्ती के अटूट बंधन को भी दिखाता है। यह फिल्म 16 मई, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बग्स भार्गव कृष्णा और राहुल दाकुन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक नाटक पर आधारित है और इसे ड्रॉप डी फिल्म्स व टेन ईयर्स यंगर प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत दोस्तों की हंसी-मजाक से होती है, लेकिन जल्द ही एक घटना होती दिखाई देती है। सवाल उठता है- क्या ये दोस्त सच का साथ देंगे या रहस्य को दफन कर देंगे? ‘पुणे हाईवे’ की कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका एक वीकेंड ट्रिप तब भयानक हो जाता है, जब उन्हें एक लाश मिलती है। यह घटना उनकी जिंदगी को उथल-पुथल कर देती है और उन्हें एक मर्डर मिस्ट्री के भंवर में खींच लेती है।

फिल्म कास्ट

फिल्म में अमित साध और जिम सरभ के साथ अणुवब पाल, मंजरी फडणीस, केतकी नारायण, सुदीप मोदक, अभिषेक कृष्णन, स्वप्निल अजगांवकर और शिशिर शर्मा जैसे स्टार्स लीड रोल में है। यह फिल्म एक थ्रिलर है। पिछले साल गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इस फिल्म को दिखाया गया था, जहां इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और शो हाउसफुल रहा।

Created On :   2 May 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story