Uorfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद ने हटवाए अपने लिप फिलर्स तो हुईं ट्रोल, जानिए क्या होते हैं लिप फिलर्स और कितनी कीमत में होती है सर्जरी?
- उर्फी जावेद ने हटवाए अपने लिप फिलर्स को मचा बवाल
- जानिए क्या होते हैं लिप फिलर्स और कितनी कीमत में होती है सर्जरी?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अतरंगे और क्रिएटिव स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर पॉपुलर उर्फी जावेद अपनी लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो में उर्फी वे अपने लिप फिलर्स को हटवाती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर से अपने होंठों पर कुछ सर्जरी करवाती दिख रही हैं, जिसमें डॉक्टर उनके होंठ पर इंजेक्शन लगा रहे हैं और वो दर्द से चिल्ला रही हैं। इसके बाद उनका चेहरा और होंठ पूरी तरह सूज जाता है। इस वीडियो को देखनो के बाद से सोशल मीडिया पर बावल मचा हुआ है कई लोग एक्ट्रेस की सहनशक्ति की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों उन्हें ट्रोलर भी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं लिप फिलर्स करवाने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ की उर्फी को इसे हटवाना पड़ा-
उर्फी ने बताई लिप फिलर्स हटाने की वजह
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि, ‘नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने लिप फिलर्स को रिमूव कराने का फैसला किया है, क्योंकि वे हमेशा मिसप्लेस्ड हो गए थे। मैं फिर से लिप फिलर ट्रीटमेंट करवाऊंगी, लेकिन नेचुरल तरीके से। मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं, लेकिन इसे रिमूव कराना बेहद दर्दनाक होता है। इसके अलावा, यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, क्योंकि इसे बहुत सावधानी से कराना चाहिए।’
इतनी मेहंगी होती है सर्जरी
उर्फी ने अपना लिप फिलर ट्रीटमेंट 9 साल पहले यानी कि 18 साल की उम्र में कराया था। बात करें लिप फिर्लस की तो होठों का आकार बड़ा करने के लिए ये ट्रीटमें किया जाता है जिससे पतले होठों के बड़ा किया जा सके। भारत के अलग-अलग शहरों में और अलग-अलग क्लीनिक्स में लिप फिलर्स की कीमत अलग हो सकती है। लेकिन इसके शुरुआती रेट्स 18 हजार से 40 हजार तक हो सकते हैं। बेसिक प्रोसीजर 18 हजार से शुरू होता है तो वहीं लार्ज वॉल्यूम वाले फिलर्स की कीमत 40 हजार तक जा सकती है।
Created On :   21 July 2025 5:02 PM IST