उस्ताद राशिद खान का निधन: नहीं रहे मशहूर सिंगर उस्ताद राशिद खान, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहे मशहूर सिंगर उस्ताद राशिद खान, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
उस्ताद राशिद खान का निधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने 55 वर्षीय उस्ताद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में जारी था।

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हम असफल रहे। मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया।'

सीएम ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस्ताद राशिद खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, 'यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं बहुत दुखी हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे।'

इन फिल्मों के गानों को दी आवाज

शास्त्रीय संगीत के अलावा उस्ताद राशिद खान ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' के लिए' आओगे जब तुम' अपनी आवाज दी थी। उनका यह गाना काफी ज्यादा फेमस भी हुआ। उस्ताद खान ने 'माय नेम इज खान', 'राज 3', 'मंटो' और राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों को अपना दिवाना बनाया है।

Created On :   9 Jan 2024 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story