अपकमिंग फिल्म: फ्यूचर में एआई हो जाएगा इतना खतरनाक? रिलीज हुआ रोहित रॉय की फिल्म 'आयरा' का डरा देने वाला ट्रेलर

- फ्यूचर में एआई हो जाएगा इतना खतरनाक?
- रिलीज हुआ रोहित रॉय की फिल्म 'आयरा' का डरा देने वाला ट्रेलर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों एआई (AI) लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ। दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय भी है। ऐसे में एक्टर रोहित रॉय एक ऐसी फिल्म को लेकर आ रहे हैं जो बताएगी की फ्यूचर में एआई और एडवांस टेक्नोलॉजी कितनी खतरनाक हो सकती है। फिल्म 'आयरा' का डरा देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एआई टेक्नॉलोजी के खतरनाक असर को दिखाने वाली है। ट्रेलर में एआई टेक्नॉलोजी के स्टॉक मार्केट से लेकर पर्सनल लाइफ पर फ्यूचर में होने वाले ऐसे इफेक्ट्स को दिखाया गया है।
रोनित बोस रॉय ने शेयर किया आयरा का ट्रेलर
रोनित बोस रॉय ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- 'तो यहां है। IRah का ट्रेलर!! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे फ्यूचर का एक निश्चित हिस्सा हो सकता है। लेकिन अगर यह गलत हाथों में पड़ता है, तो बड़े पैमाने पर दुनिया खतरे में है! फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी- 04.04.24!'
यह भी पढ़े -इमोशनल थ्रिलर 'दो पत्ती' के टीजर में काजोल और कृति सेनन आमने-सामने
ऐसा है ट्रेलर
'आयरा' का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म डीपफेक, एआई (AI) और एडवांस टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को दिखाने वाली है। साथ फिल्म में डार्क वेब कई राज खुलेंगे। कैसे एक हैकर डीपफेक और डार्क वेब के जरिए एक बिजनेसमैन (रोहित रॉय) को किडनैप कर लेता है, फिल्म के ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म में आयरा एक सॉफ्टवेयर का नाम है। ये सॉफ्टवेयर लोगों का डीपफेक क्लोन बनाता है और इसी के जरिए फिल्म में एआई किंग बने रोहित बोस रॉय को एक हैकर ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े -न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की दिखी प्रमोशनल वीडियो
फिल्म स्टार कास्ट
सम्राट भट्टाचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म आयरा में रोहित बोस रॉय लीड रोल में हैं जो एक बिजनेसमैन के रोल में हैं। वहीं उनके साथ राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक, अमित चना भी अहम रोल निभाते दिखाई देंगे। सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म 4 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर काफी सस्पेंस से भरपूर और डरावना है।
यह भी पढ़े -नवाबों के शहर पहुंचने पर अक्षय और टाइगर ने शेयर की फोटो
Created On :   5 March 2024 12:33 PM IST












