फैक्ट चेक: एमपी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश का वीडियो सांप्रदायिक दावे से हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आया सच

एमपी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश का वीडियो सांप्रदायिक दावे से हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आया सच
  • भोपाल का वीडियो वायरल
  • 4 लोगों को सड़क पर ले जाती नजर आ रही पुलिस
  • वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया लोग एक एक वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं। क्लिप में पुलिस को चार लोगों को सड़क पर ले जाते हुए देखा जा रहा है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा हुआ है वह पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। लोग सांप्रदायिक दावे से वीडियो वायरल कर रहे हैं। आपको बता दें कि, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जुबैर मौलाना और उसके समर्थकों को हथकड़ी में बांधा हुआ था।

क्या हो रहा है वायरल?

'Narender Gusain' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- भोपाल पुलिस ने जुबैर मौलाना और उसके समर्थकों के एक समूह को हिरासत में लिया, जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। भोपाल पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की जानी चाहिए।

यह भी पढ़े -क्या सरकार की ओर से 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप' योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'VK News' नाम का यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर 12 मई 2025 को वायरल वीडियो शेयर की गई थी। कैप्शन में लिखा है- पुलिस ने जुबैर मौलाना का किया ऐसा हश्र, देखकर गुंडों की रूह कांप गई| भोपाल का 'डॉन' बना मौलाना निकला भेष बदलकर फरार! पुलिस ने निकाल दिया जुलूस | भोपाल की सड़कों पर खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला हिस्ट्रीशीटर जुबेर मौलाना आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। 6 महीने से फरार इस अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस ने पूरे शहर में उसका जुलूस निकाला। भेष बदलकर छुपा बैठा था ये गैंगस्टर — लेकिन कानून के हाथ आखिरकार लंबे निकले! देखिए कैसे पुलिस ने सबक सिखाया इस 'भेषधारी बदमाश' को!

Created On :   14 May 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story