फैक्ट चेक: पुलिस के सामने हाथ जोड़े खड़े शख्स का वीडियो वायरल, यूपी मकबरा विवाद से नहीं है कोई संबंध, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

पुलिस के सामने हाथ जोड़े खड़े शख्स का वीडियो वायरल, यूपी मकबरा विवाद से नहीं है कोई संबंध, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • मकबरे में तोड़फोड़ के आरोप में शख्स गिरफ्तार- दावा
  • सूरत की घटना को गलत दावे से किया जा रहा वायरल
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में कुछ पुलिस वालों को एक शख्स को ले जाते हुए देखा जा सकता है। व्यक्ति के पैर में प्लास्टर बंधा है और वह अपने हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए दिखाई पड़ रहा है। लोग इस क्लिप को शेयर कर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंदिर-मकबरे को लेकर हुए विवाद से जोड़ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह वही हमलावर है जिसने उपद्रव मचाया था। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। पोस्ट का यूपी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। यह घटना गुजरात के सूरत की है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, यह वही लोग हैं जिन्होंने हमला किया था फतेहपुर के दरगाह पर।

यह भी पढ़े -ईसीआई फैक्ट चेक में झूठा साबित हुआ चिदंबरम का दावा, कांग्रेस नेता ने कहा था- तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी वोटर जोड़े गए

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट मिलि जहां इसी से संबंधित खबर पब्लिश की गई थी। खबर में लिखा है कि सूरत डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (डीसीबी) पुलिस ने कपड़ा व्यापारी आलोक अग्रवाल की सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी 28 वर्षीय असफाक शेख उर्फ ​​कौवा को शनिवार देर रात वापी के डुंगरा इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, शेख 2 अगस्त से फरार था, जब सूरत के लिंबायत इलाके में डुंभाल फायर स्टेशन के पास अग्रवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसके पांच साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन शेख पुलिस से बचने के लिए नवसारी, वलसाड, व्यारा, जलगाँव, मालेगांव और सूरत में बार-बार ठिकाने बदलते हुए फरार था।

यह भी पढ़े -सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर आम AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'यह निंदनीय है, हमारे समाज में हिंसा की जगह नहीं'

Created On :   23 Aug 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story