फैक्ट चेक: Attention! खाना खाने के लिए कतार में बैठे बंदरों का वीडियो फर्जी, एआई जनरेटेड क्लिप के जरिए फैलाया जा रहा झूठ

Attention! खाना खाने के लिए कतार में बैठे बंदरों का वीडियो फर्जी, एआई जनरेटेड क्लिप के जरिए फैलाया जा रहा झूठ
  • बंदरों से जुड़ा पोस्ट वायरल
  • एआई वीडियो को असली समझ कर शेयर कर रहे यूजर्स
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में 16 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धम से मनाया गया। मंदिरों से लेकर घर-घर तक, बेहद खूबसूरत डेकोरेशन के बीच जन्माष्टमी सेलिब्रेट की गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में दर्जनों बंदरों को एक कतार में बैठे पकवान से भरी थाली खाते हुए देखा जा सकता है। पत्तल में पूड़ी, चावल सहित कई प्रकार की चीजें रखी हुई हैं। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी पहने लोग बंदरों के पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर असली समझ रहे हैं। एक यूजर का दावा है कि यह नजारा वाराणसी का है। जहां जन्माष्टमी के अवसर पर बंदरों को खाना खिलाया जा रहा है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। असल में वीडियो एआई की मदद से क्रिएट किया गया है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'Hello Sabalgarh' नामक फेसबुक यूजर ने बंदरों की वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ”वाराणसी घाट से बहुत सुंदर नजारा,,जन्माष्टमी पर वानर सेना का भोजन करने का दृश्य,, बड़े अनुशासन से खाते हुए,, लोगों को घाट पर कर रहे थे आकर्षित।

यह भी पढ़े -ईसीआई फैक्ट चेक में झूठा साबित हुआ चिदंबरम का दावा, कांग्रेस नेता ने कहा था- तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी वोटर जोड़े गए

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद ली। लेकिन कोई खबर सामने नहीं आई। इससे हमारा शक बढ़ गया कि वीडियो असली नहीं है। दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए हमने एआई टूल की सहायता लेना सही समझा। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक, 95% संभावना है कि वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है।

यह भी पढ़े -PM मोदी से जुड़ा पोस्ट वायरल, बिल्डिंग पर लगे बैनर के ऊपर नहीं लिखा 'SURRENDER', रिवर्स सर्च में सामने आया सच

Created On :   22 Aug 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story