क्या ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना’ के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रतिमाह 3400 रुपये दिए जा रहे हैं? जाने वायरल मैसेज का सच

Are all the youth being given Rs 3400 per month on registering under the PM Gyanveer Yojana?
क्या ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना’ के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रतिमाह 3400 रुपये दिए जा रहे हैं? जाने वायरल मैसेज का सच
फैक्ट चैक क्या ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना’ के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रतिमाह 3400 रुपये दिए जा रहे हैं? जाने वायरल मैसेज का सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया के इस दौर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों कई तरह की मैसेज या वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें युवाओं को सरकारी योजनाओं के जरिए रुपये या फिर रोजगार प्रदान करने का दावा किया जाता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैसेज में ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना’ के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रतिमाह 3400 रुपये देने का दावा किया जा रहा है। 

क्या है वायरल मैसेज में?

वायरल मैसेज में सबसे ऊपर एक हेडलाइन लिखी है, ‘सरकार का बड़ा फैसला’। इसके बाद नीचे दूसरी लाइन से लिखा है, ‘सभी युवाओं को मिलेंगे 3400 रुपये हर महीने, मैंने तो 3400 रुपये प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना से प्राप्त कर लिए, आप भी अभी रजिस्ट्रेशन करें।‘ मैसेज में योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई है। साथ ही रजिस्ट्रेशन लिंक भी दी गई है। 

पीआईबी फैक्ट चैक ने बताया मैसेज को फर्जी

पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके वायरल मैसेज को फर्जी बताया है। पीआईबी ने लिखा, प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरने करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3400 रुपये दिए जाने का दावा करने वाला मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चैक जरुर कर लें।

इस तरह के दावे करने वाले संदेशों पर न करें भरोसा

अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें। 
  
 

Created On :   5 July 2022 3:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story