Fake News: क्या शिवसेना भवन में लगी सोनिया गांधी की तस्वीर?

Sonia gandhi photo on maharashtra shivsena bhavan fake news fact check
Fake News: क्या शिवसेना भवन में लगी सोनिया गांधी की तस्वीर?
Fake News: क्या शिवसेना भवन में लगी सोनिया गांधी की तस्वीर?

डिजिटल डेस्क। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बन गए। वहीं सोशल मीडिया पर कई फर्जी फोटो वायरल हो रहे हैं। ऐसी ही एक फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इसमें मुंबई स्थित शिवसेना भवन पर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर नजर आ रही है। फेसबुक पर इसे Bhushan Deodhar ने शेयर किया है। कैप्शन लिखा है, बस!! अब यही देखना बाकी रह गया था। इनके पोस्ट को 150 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।

क्या है सच?

भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। फोटोशॉप तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। पड़ताल में हमें शिवसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर शिवसेना भवन की असली फोटो मिली। इसमें बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर लगी नजर आ रही है।

यह साफ है कि वायरल तस्वीर फर्जी है। 

Created On :   30 Nov 2019 9:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story