फैक्ट चेक: कन्नड़ एक्टर यश ने नहीं छोड़ी फिल्म रामायण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी पोस्ट

कन्नड़ एक्टर यश ने नहीं छोड़ी फिल्म रामायण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी पोस्ट
  • कन्नड़ एक्टर से जुड़ा पोस्ट वायरल
  • यश ने छोड़ी रामायण- फर्जी दावा
  • रिवर्स सर्च में पता लगी सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कन्नड़ सिनेमा के जाने माने एक्टर यश से जुड़ा पोस्ट वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यश ने रमायण फिल्म को छोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में राम का किरदान निभा रहे एक्टर रणवीर कपूर और सीता के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बीफ खाने की वजह से यश ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। फिल्म रामायण में यश रावण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

क्या हो रहा है वायरल?

'DK Panday' नामक फेसबुक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह ने जहां ₹5 के गुटके के लिए अपना आत्मसम्मान बेच दिया हो* *वहीं हिंदुस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार रॉकी भाई (केजीएफ) ने नितेश कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण में रावण का रोल इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उन्होंने उस फिल्म में प्रभु श्री राम का रोल रणबीर कपूर और माता सीता का रोल आलिया भट्ट कर रही है !* *यश ने यह रोल ही यह बोलकर ठुकराया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गौ मांस खाते हैं !**जो कि हमारे धर्म में नहीं है। यह थप्पड़ उन बॉलीवुड वालों के लिए है जो पैसे कमाने के लिए एक फिल्म के सीन में अपनी मां का बलात्कार भी कर सकते हैं।* *ग्रैंड सैल्यूट रॉकी भाई।

यह भी पढ़े -क्या पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सभी बेरोजगारों को 5 से 9 हजार तक की आर्थिक सहायता मिल रही है? जानें वायरल दावे की सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर हमें न्यूज 18 की वेबसाइट मिली। यहां पर पब्लिश की गई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, यश के फिल्म छोड़ने की खबर झूठी है। दरअसल, कुछ समय पहले भी यश को लेकर इसी तरह के दावे किए जा रहे थे। इस रिपोर्ट में इन्हीं दावों को झूठा बताया है।

यह भी पढ़े -क्या 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 4000 से 9500 रुपये प्रति माह? जानें यूट्यूब पर वायरल थंबनेल से जुड़ा सच

Created On :   27 July 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story