- Home
 - /
 - टेक्नोलॉजी
 - /
 - गैजेट्स
 - /
 - Tab: Samsung ने Galaxy Tab A (2020)...
 
Tab: Samsung ने Galaxy Tab A (2020) किया ग्लोबल लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने नए Galaxy Tab A 2020 (गैलेक्सी टैब ए 2020) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा दिया गया है। इस टैब की सेल 27 मार्च से शुरू हो जाएगी। फिलहाल भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।बात करें कीमत की तो Galaxy Tab A 2020 की कीमत 279.99 डॉलर (करीब 21,200 रुपए) रखी गई है। आइए जानते हैं इस टैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन...
Google पर कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी कर रहें हैं सर्च? तो सावधान
Samsung Galaxy Tab A 2020 स्पेसिफिकेशन
 डिस्प्ले
 इस टैब में 8.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,200x1,920 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। 
कैमरा
 फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। 
WHO अब व्हाट्सएप पर भेजेगा अलर्ट, कोरोनावायरस से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब
रैम/ रोम  
 इस टैब में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
प्रोसेसर और बैटरी
 इस टैब में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। 
Created On :   26 March 2020 3:35 PM IST
Tags
- गैलेक्सी टैब ए 2020
 - सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 2020
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 कीमत
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 फीचर्स
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 बैटरी
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 प्रोसेसर
 - गैलेक्सी टैब ए 2020
 - सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 2020
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 कीमत
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 फीचर्स
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 बैटरी
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 प्रोसेसर
 - गैलेक्सी टैब ए 2020
 - सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 2020
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 कीमत
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 फीचर्स
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 बैटरी
 - गैलेक्सी टैब ए 2020 प्रोसेसर
 












