दैनिक भास्कर हिंदी: 1 जुलाई से यहां WhatsApp, Facebook इस्तेमाल करने पर देना होगा टैक्स

June 2nd, 2018

हाईलाइट

  • युगांडा ने गॉसिप पर रोक लगाने और राजस्व हासिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, वाइबर और ट्विटर यूजर्स पर टैक्स लगाने का विवादस्पद फैसला किया है।
  • नए उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक के मुताबिक इन सोशल मीडिया मंचों का प्रयोग करने वाले पर प्रत्येक दिन 200 शिलिंग (0.05 डॉलर) की दर से जुर्माना लगेगा।
  • यह कर एक जुलाई से प्रभावी होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युगांडा ने गॉसिप पर रोक लगाने और राजस्व हासिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, वाइबर और ट्विटर यूजर्स पर टैक्स लगाने का विवादस्पद फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, “नए उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक के मुताबिक इन सोशल मीडिया मंचों का प्रयोग करने वाले पर प्रत्येक दिन 200 शिलिंग (0.05 डॉलर) की दर से जुर्माना लगेगा। यह कर एक जुलाई से प्रभावी होगा।”

 

Image result for uganda-to-impose-whatsapp-facebook-tax-on-per-day-basis/

 

ये भी पढ़ें : अगले हफ्ते से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को भेज सकेंगे पैसे

सोशल मीडिया कानून में बदलाव के लिए पहल करने वाले देश के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने मार्च में कहा था कि सोशल मीडिया फालतू की बातचीत और अफवाहों (गॉसिप) को बढ़ावा देता है। वित्तमंत्री माटिया कासैजा को लिखे पत्र में मुसेवेनी ने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया से प्राप्त कर से देश में गपशप और अफवाहों (गॉसिपिंग) के दुष्प्रभावों से निपटने में मदद मिलेगी।

 

Image result for uganda-to-impose-whatsapp-facebook-tax-on-per-day-basis/

 

ये भी पढ़ें : आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83

इसके साथ ही इससे देश के बढ़ते राष्ट्रीय कर्ज को चुकाने में भी मदद मिलेगी। नए कानून में यह प्रावधान भी किया गया है कि मोबाइल से धन के लेन-देन के कुल योग पर भी एक फीसदी कर देना होगा। यूगांडा में 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के मौके पर राष्ट्रपति मुसेवेनी ने इस पर रोक लगा दी थी और कहा था कि ‘ऐसा झूठ को फैलने से रोकने के लिए’ किया गया है।

 

Image result for uganda-to-impose-whatsapp-facebook-tax-on-per-day-basis/

 

ये भी पढ़ें : Xiaomi का MIUI 10 लॉन्च, जानें नये ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबियां