वीवो वी20 के लिए भारत में 6 दिन में हुई 1 लाख प्री-बुकिंग

By - Bhaskar Hindi |19 Oct 2020 1:30 PM IST
वीवो वी20 के लिए भारत में 6 दिन में हुई 1 लाख प्री-बुकिंग
हाईलाइट
- वीवो वी20 के लिए भारत में 6 दिन में हुई 1 लाख प्री-बुकिंग
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। वीवो ने सोमवार को कहा कि उसके हाल ही में लॉन्च स्मार्टफोन वीवो वी20 के लिए भारत में छह दिनों में एक लाख से अधिक प्री-बुकिंग हुई है।
वीवो वी20 तीन रंगों-मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा में उपलब्ध है और इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 24,990 तथा 8जीबी-256जीबी वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है।
इस फोन में 44एमपी का आई ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा है जबकि इसका प्राइमरी कैमरा 64एमपी का है। यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप वाला है।
वीवो वीवो वी20 में 6.44 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है और इसका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 2400गुणा1800पी है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और इसके बॉक्स में 33वॉट का एक फ्लैशचार्ड है।
जेएनएस
Created On :   19 Oct 2020 7:00 PM IST
Tags
Next Story