आंध्र में कोरोना के 1 हजार नए मामले, कुल संख्या 8.63 लाख

By - Bhaskar Hindi |24 Nov 2020 8:00 PM IST
आंध्र में कोरोना के 1 हजार नए मामले, कुल संख्या 8.63 लाख
हाईलाइट
- आंध्र में कोरोना के 1 हजार नए मामले
- कुल संख्या 8.63 लाख
अमरावती, 25 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोराना के 1,085 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.63 लाख हो गई। 1,447 से अधिक मरीज डिस्चार्ज किए गए।
कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 224 संक्रमण हुए, उसके बाद चित्तूर (142), गुंटूर (126), पूर्वी गोदावरी (116), विशाखापत्तनम (86), कडप्पा (57), नेल्लोर (50), प्रकाशम (42), विजयनगरम (37), कुरनूल (31), श्रीकाकुलम (26) और अनंतपुर (10)। पूर्वी गोदावरी में सबसे अधिक मामले 1.21 लाख हैं।
इस बीच, और आठ लोगों ने मंगलवार को वायरस का शिकार होकर दम तोड़ दिया, जिसके साथ राज्य में कोविड से मौतों की कुल संख्या 6,956 हो गई। चित्तूर जिले में सबसे अधिक 823 मौतें हुई हैं।
एसजीके
Created On :   25 Nov 2020 1:30 AM IST
Tags
Next Story