गुजरात में कोरोना के 1,034 नए मामले, कुल संख्या 67,811 हुई

1,034 new corona cases in Gujarat, totaling 67,811
गुजरात में कोरोना के 1,034 नए मामले, कुल संख्या 67,811 हुई
गुजरात में कोरोना के 1,034 नए मामले, कुल संख्या 67,811 हुई

गांधीनगर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात में गुरुवार को कोविड-19 के 1,034 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 67,811 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

बीते 24 घंटों में और 27 लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,584 तक जा पहुंची।

गुरुवार को कम से कम 917 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इसके साथ संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 50,322 हो गई है।

अधिकारियों के अनुसार, अगस्त के छह दिनों में 6,378 पॉजिटिव मामले सामने आए।

गुजरात में सुरत नया कोविड हॉटस्पॉट बन गया है, जहां गुरुवार को संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए। दूसरे स्थान पर अहमदाबाद है, जहां 151 नए मामलों का पता चला और वडोदरा तीसरे स्थान पर है, जहां 118 नए मामले मिले।

Created On :   6 Aug 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story