स्मार्टरएड से 4 महीने में 11 हजार शिक्षक, 15 हजार छात्र जुड़े

- स्मार्टरएड से 4 महीने में 11 हजार शिक्षक
- 15 हजार छात्र जुड़े
बेंगलुरू, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। ग्लोबल पीसी मार्केट लीडर-लेनोवो के प्री ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म स्मार्टरएड ने शुक्रवार को कहा कि उसने शुरुआती चार महीनों में 11 हजार से अधिक स्वयंसेवी शिक्षकों के साथ-साथ 15 हजार से अधिक छात्रों का पंजीकरण हासिल कर लिया है।
लेनोवो ने अप्रैल में एक एनजीओ ईविद्यालोक के साथ साझेदारी में यह प्लेटफॉर्म शुरू किया था। इसमें कक्षा पांच से 8 तक के बच्चे अपने शिक्षक और विषय चुन सकते हैं। छात्र अपनी सुविधानुसार समय पर इन छात्रों से पढ़ाई कर सकते हैं।
स्मार्टरएड प्लेटफॉर्म लेनोवो द्वारा वन-2-वन लर्निग सेशन के लिए डिजाइन किया गया है।
इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण भौगोलिक रूप से सीमित नहीं है। यहां 654 शहरों के लोगों को पढ़ाने की छूट है और यहां 571 शहरों के छात्रों को पढ़ने की छूट है। हालांकि अभी इसमें दिल्ली के सबसे अधिक छात्र और शिक्षक हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर एनसीईआरटी और स्टेट सिलेबस ईबुक्स के माध्यम से पढ़ाई होती है। यहां बीते तीन महीनों में सबसे अधिक पंजीकरण कक्षा 12वीं के छात्रों का हुआ है।
जेएनएस
Created On :   11 Sept 2020 3:30 PM IST












