जम्मू व कश्मीर में कोरोना के 1,141 नए मामले, कुल आंकड़ा 72,000 के पार

- जम्मू व कश्मीर में कोरोना के 1
- 141 नए मामले
- कुल आंकड़ा 72
- 000 के पार
श्रीनगर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर में रविवार को कोरोनावायरस के 1,141 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ यहां सक्रमितों का कुल आंकड़ा 72,000 के पार पहुंच गया है।
सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 1,141 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए हैं, जिनमें से 689 जम्मू से हैं हैं, जबकि 452 कश्मीर के रहने वाले हैं।
जम्मू और कश्मीर में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 72,190 तक पहुंच गई है। यहां अभी तक कुल 52,859 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
रविवार को यहां वायरस से सात नए मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 3 जम्मू और 4 कश्मीर से हैं और इसी के साथ यहां इस घातक महामारी से 1,132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 18,199 है, जिनमें से 10,463 जम्मू और 7,736 कश्मीर डिवीजन से है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   27 Sept 2020 7:31 PM IST