बिहार में कोरोना के 1,314 नए मरीज, कुल संख्या 1.69 लाख तक पहुंची

1,314 new corona patients in Bihar, total number reaches 1.69 lakh
बिहार में कोरोना के 1,314 नए मरीज, कुल संख्या 1.69 लाख तक पहुंची
बिहार में कोरोना के 1,314 नए मरीज, कुल संख्या 1.69 लाख तक पहुंची
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना के 1
  • 314 नए मरीज
  • कुल संख्या 1.69 लाख तक पहुंची

पटना, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,314 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,69,856 तक पहुंच गई है।

राज्य में अब तक 1,55,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमितों की मौत हुई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,314 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,69,856 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,381 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,55,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91.74 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13,161 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,73,603 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 870 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिले में सोमवार को 260 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 25,830 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

एमएनपी/जेएनएस

Created On :   21 Sept 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story