मप्र में कोरोना के 1 दिन में 1317 मरीज बढ़े

1317 patients increased in 1 day of corona in MP
मप्र में कोरोना के 1 दिन में 1317 मरीज बढ़े
मप्र में कोरोना के 1 दिन में 1317 मरीज बढ़े

भोपाल, 27 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है, बीते 24 घंटों में 1317 मरीज बढ़े हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 58 हजार को पार कर गई है। वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या लगभग साढ़े 44 हजार हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 58 हजार 181 हो गई है। बीते 24 घंटों में 1317 मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 171 मरीज इंदौर में मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 12 हजार 31 हो गई है। वहीं, भोपाल में 155 मरीज बढ़े और कुल संख्या 9825 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत होने से मौतों की कुल संख्या 1306 हो गई। इंदौर में अब तक 375 और भोपाल में 267 मरीजें की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 1207 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब तक 44 हजार 453 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मरीज 12 हजार 422 हैं।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   27 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story