दिल्ली में कोरोना के 1,398 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1.56 लाख पार
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,398 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ यहां मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,139 पहुंच गई है, जबकि इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस वायरस से मरने वालों का संख्या बढ़कर 4,353 हो गई है।
दिल्ली सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,320 रोगियों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे राजधानी में वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,767 हो गई है, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 11,137 है।
बुधवार को कुल 6,317 आरटी-पीसीआर और 14,498 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 13,581,89 लोगों की जांच की गई है। राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 560 है।
वर्तमान में, 5,377 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   20 Aug 2020 12:00 AM IST