न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 14 नए मामले आए

- न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 14 नए मामले आए
वेलिंगटन, 1 सितंबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में मंगलवार को कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,401 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों में से 9 मामले आइसोलेशन फैसिलिटी के थे और 5 ऑकलैंड परिवार समूह से जुड़े हुए थे। आइसोलेशन सुविधाओं के 9 मामलों में से क्राइस्टचर्च के 5, ऑकलैंड के 3 और वेलिंगटन का 1 मामला है।
ऑकलैंड में सोमवार से कोविड-19 प्रतिबंधों में कमी की गई थी। इसके तहत लोगों को शहर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। इसने वायरस के प्रसार की चिंता को और बढ़ा दिया है, क्योंकि कुछ निवासियों ने दक्षिण द्वीप में क्वीन्सटाउन जैसे रिसॉर्ट्स के लिए उड़ान भरी थी।
इसके साथ ही सोमवार से पूरे न्यूजीलैंड में सार्वजनिक परिवहन में फेस कवर करना अनिवार्य हो गया।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   1 Sept 2020 4:01 PM IST