मप्र में कोरोना के 1424 नए मरीज सामने आए

- मप्र में कोरोना के 1424 नए मरीज सामने आए
भोपाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 1424 मरीज सामने आए। अब कुल मरीजों की संख्या 67 हजार के करीब पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की कुल संख्या 66 हजार 914 हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 1424 मरीज सामने आए हैं। इंदौर और भोपाल कोरोना के मामले में हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बीते 24 घंटों में एक बार फिर सबसे ज्यादा 243 मरीज इंदौर में मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 13 हजार 493 हो गई है। भोपाल में 163 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 858 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीमारी से राज्य में बीते 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1453 हो गई है। इंदौर में अब तक 402, भोपाल में 293 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 337 हो गई है।
एसएनपी/एसजीके
Created On :   3 Sept 2020 1:02 AM IST












