मप्र में कोरोना के 1570 मरीज बढ़े, अब तक 2488 मौतें

1570 Corona patients increase in MP, 2488 deaths so far
मप्र में कोरोना के 1570 मरीज बढ़े, अब तक 2488 मौतें
मप्र में कोरोना के 1570 मरीज बढ़े, अब तक 2488 मौतें
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के 1570 मरीज बढ़े
  • अब तक 2488 मौतें

भोपाल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 1570 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में कुल मरीज एक लाख 38 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं अब तक 2488 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में 1570 मरीजों की संख्या बढ़ी है, कुल मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 668 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं, यहां कुल मरीजों की संख्या 26807 हो गई है, यहां 425 मरीज बढ़े हैं, वहीं भोपाल में 170 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल मरीज 18689 हो गए हैं।

राज्य में मरीजों की मौत का आंकड़ा 2488 हो गया है। बीते 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत होने से अब तक 2488 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक एक लाख 18 हजार 39 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 18141 है।

राज्य की वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो बीते 24 घंटों में 1570 मरीज बढ़े हैं, वहीं 2161 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

एसएनपी

Created On :   7 Oct 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story