केरल में कोरोना के 1608 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। केरल में शनिवार को कोरोनावायरस के 1,608 नए मामले सामने आए।
फिलहाल आइसोलेशन में रहीं स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने यहां एक बयान में कहा कि विभिन्न अस्पतालों में 14,891 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 27,779 अन्य अब तक ठीक हो चुके हैं।
शैलजा ने कहा, शनिवार को पॉजिटिव निकलने वालों में से 1,409 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। तिरुवनंतपुरम जिले में ही 313 मामले सामने आ गे हैं। इस समय, केरल में 1,60,169 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं, जिनमें अस्पतालों में भर्ती 12,358 मरीज शामिल हैं। राज्य में 56,309 हॉटस्पॉट हैं।
मलप्पुरम के जिलाअधिकारी के. गोपालकृष्णन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शुक्रवार से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सात मंत्री सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।
वह 7 अगस्त को करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे के बाद बचाव कार्य का समन्वय कर रहे थे। अगले दिन, विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था, जहां गोपालकृष्णन भी मौजूद थे।
शनिवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल में 53 और कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले, जिससे कुल मामलों की संख्या 217 हो गई। जेल में 975 कैदी हैं।
वीएवी
Created On :   15 Aug 2020 10:01 PM IST