इजरायल में कोविड -19 से और 18 मौतें
जेरूसलेम, 20 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 से 18 नई मौत के मामलों की सूचना दी। देश में फरवरी के अंत में महामारी के प्रकोप के बाद एक दिन में हुई यह मौतें सबसे अधिक हैं।
इजरायल में पिछला प्रतिदिन होने वाला मृत्यु का रिकॉर्ड 17 था, जिसे 12 अगस्त को दर्ज किया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने नसिर्ंग होम के निवासियों की मृत्यु की संख्या को भी कुल मामलों 53 में जोड़ा है। यह संख्या गलती से अभी तक जोड़े नहीं गए थे।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने बुधवार को कहा कि वह इस गलती को बहुत गंभीरता से देखते हैं और इसका पूरी तरह से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
देश में मौत के मामलों की कुल संख्या 779 तक पहुंच गई, जबकि गंभीर स्थिति में रोगियों की संख्या 404 से घटकर 398 हो गई। वहीं वर्तमान में 795 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।
इजरायल में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 1,560 नए मामलों के साथ 97,969 तक पहुंच गई।
एमएनएस
Created On :   20 Aug 2020 9:30 AM IST