तेलंगाना में कोरोना के 1,891 नए मामले, फिर 10 मौतें

1,891 new cases of corona in Telangana, then 10 deaths
तेलंगाना में कोरोना के 1,891 नए मामले, फिर 10 मौतें
तेलंगाना में कोरोना के 1,891 नए मामले, फिर 10 मौतें

हैदराबाद, 2 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,891 मामलों की पुष्टि हुई और 10 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी।

फिर 10 मौतें हो जाने से राज्य में वायरस के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 540 हो गई। साथ ही संक्रमण के नए मामलों की संख्या जुड़ जाने से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 66,677 तक जा पहुंचा।

जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद में कोरोना संक्रमण के 517 नए मामले सामने आए।

ग्रेटर हैदराबाद की सीमा से लगते रंगारेड्डी और मेडचल मलकानगिरि जिलों में भी संक्रमण के क्रमश: 181 और 146 मामले सामने आए। जबकि निकटवर्ती जिले संगारेड्डी में 111 नए मामलों का पता चला।

राज्य में इस समय 18,547 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटों में 1,088 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। इसके साथ अब तक 47,590 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Created On :   2 Aug 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story