- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- 19,671 infected, including 700 new corona in UP, 596 deaths so far
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें

हाईलाइट
- उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें
लखनऊ, 25 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, तभी तो बुधवार को एक दिन में और 700 नए मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा गजियाबाद में 114 नए मरीज पाए गए। इसे मिलाकर अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19671 हो गई है। वहीं, 470 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 12,586 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 596 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिले नए मरीजों के आकड़े के अनुसार, गाजियाबाद में 114, नोएडा में 98, वाराणसी में 30, लखनऊ में 64, कानपुर शहर में 27, इटावा, चंदौली में 19, एटा, मेरठ आजमगढ़ में 18-18, देवरिया में 16, गोरखपुर, फरु खाबाद में 11-11, जौनपुर, जालौन, अमरोह में 10-10, आगरा, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, कुशीनगर में 9-9, हरदोई, भदोही, शाहजहांपुर, झांसी में 6-6, मैनपुरी, रामपुर, बाराबंकी, महाराजगंज, कन्नौज, पीलीभीत, अलीगढ़, हापुड़, प्रयागराज, उन्नाव में 5-5, संभल, संत कबीरनगर, मथुरा में 4-4, सहारनपुर, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, सीतापुर, मिर्जापुर, औरैया में 3-3, रायबरेली, गोंडा, बलिया, श्रावस्ती में 2-2 और अमेठी, कौशांबी, महोबा, सोनभद्र व ललितपुर में फिर एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की मदद के लिए बनाए गए अभा एप का प्रस्तुतिकरण देखा
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्ववर्ती सरकारों ने उप्र को बड़े गहरे जख्म दिए : तोमर
दैनिक भास्कर हिंदी: अगस्तावेस्टलैंड मामला : ईडी ने श्रवण गुप्ता से जुड़े 7 ठिकानों पर मारे छापे
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में पोर्टर ने कहा, देश के लिए खुद को बलिदान करने को तैयार (लेह से विशेष ग्राउंड रिपोर्ट)
दैनिक भास्कर हिंदी: राम माधव ने कहा, लद्दाख में अक्साई चिन शामिल है