- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- 19,671 infected, including 700 new corona in UP, 596 deaths so far
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें

हाईलाइट
- उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें
लखनऊ, 25 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, तभी तो बुधवार को एक दिन में और 700 नए मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा गजियाबाद में 114 नए मरीज पाए गए। इसे मिलाकर अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19671 हो गई है। वहीं, 470 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 12,586 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 596 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिले नए मरीजों के आकड़े के अनुसार, गाजियाबाद में 114, नोएडा में 98, वाराणसी में 30, लखनऊ में 64, कानपुर शहर में 27, इटावा, चंदौली में 19, एटा, मेरठ आजमगढ़ में 18-18, देवरिया में 16, गोरखपुर, फरु खाबाद में 11-11, जौनपुर, जालौन, अमरोह में 10-10, आगरा, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, कुशीनगर में 9-9, हरदोई, भदोही, शाहजहांपुर, झांसी में 6-6, मैनपुरी, रामपुर, बाराबंकी, महाराजगंज, कन्नौज, पीलीभीत, अलीगढ़, हापुड़, प्रयागराज, उन्नाव में 5-5, संभल, संत कबीरनगर, मथुरा में 4-4, सहारनपुर, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, सीतापुर, मिर्जापुर, औरैया में 3-3, रायबरेली, गोंडा, बलिया, श्रावस्ती में 2-2 और अमेठी, कौशांबी, महोबा, सोनभद्र व ललितपुर में फिर एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की मदद के लिए बनाए गए अभा एप का प्रस्तुतिकरण देखा
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्ववर्ती सरकारों ने उप्र को बड़े गहरे जख्म दिए : तोमर
दैनिक भास्कर हिंदी: अगस्तावेस्टलैंड मामला : ईडी ने श्रवण गुप्ता से जुड़े 7 ठिकानों पर मारे छापे
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में पोर्टर ने कहा, देश के लिए खुद को बलिदान करने को तैयार (लेह से विशेष ग्राउंड रिपोर्ट)
दैनिक भास्कर हिंदी: राम माधव ने कहा, लद्दाख में अक्साई चिन शामिल है