उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें

19,671 infected, including 700 new corona in UP, 596 deaths so far
उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें
उप्र में कोरोना के 700 नए समेत 19,671 संक्रमित, अब तक 596 मौतें

लखनऊ, 25 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, तभी तो बुधवार को एक दिन में और 700 नए मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा गजियाबाद में 114 नए मरीज पाए गए। इसे मिलाकर अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19671 हो गई है। वहीं, 470 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।

प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 12,586 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 596 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिले नए मरीजों के आकड़े के अनुसार, गाजियाबाद में 114, नोएडा में 98, वाराणसी में 30, लखनऊ में 64, कानपुर शहर में 27, इटावा, चंदौली में 19, एटा, मेरठ आजमगढ़ में 18-18, देवरिया में 16, गोरखपुर, फरु खाबाद में 11-11, जौनपुर, जालौन, अमरोह में 10-10, आगरा, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, कुशीनगर में 9-9, हरदोई, भदोही, शाहजहांपुर, झांसी में 6-6, मैनपुरी, रामपुर, बाराबंकी, महाराजगंज, कन्नौज, पीलीभीत, अलीगढ़, हापुड़, प्रयागराज, उन्नाव में 5-5, संभल, संत कबीरनगर, मथुरा में 4-4, सहारनपुर, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, सीतापुर, मिर्जापुर, औरैया में 3-3, रायबरेली, गोंडा, बलिया, श्रावस्ती में 2-2 और अमेठी, कौशांबी, महोबा, सोनभद्र व ललितपुर में फिर एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है।

Created On :   25 Jun 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story