नोएडा में कोरोना के 198 नए मरीज, कुल आंकड़ा 10,000 पार

198 new corona patients in Noida, the total number crossed 10,000
नोएडा में कोरोना के 198 नए मरीज, कुल आंकड़ा 10,000 पार
नोएडा में कोरोना के 198 नए मरीज, कुल आंकड़ा 10,000 पार
हाईलाइट
  • नोएडा में कोरोना के 198 नए मरीज
  • कुल आंकड़ा 10
  • 000 पार

गौतमबुद्धनगर (उप्र), 13 सितंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना के 198 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए। लेकिन राहत की खबर ये है कि जिले में मृत्युदर 0.5 फीसदी है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा राज्य रिपोर्ट साझा की गई, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में 198 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए, तो वहीं आज 117 मरीज स्वस्थ भी हुए, जिसके बाद जिले में अब तक कुल 10204 संक्रमित मरीज के मामले सामने आ चुके हैं।

1990 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले में अब तक कुल 7968 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं जिले में 79.6 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में शनिवार को विभिन्न इलाकों में रैपिड एंटीजन जांच की गई। कुल 1953 लोगों की जांच में 78 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

एमएसके/एसजीके

Created On :   12 Sep 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story