ओडिशा में कोरोना के 1,981 नए मामले, कुल संख्या 52,653 हुई

1,981 new cases of corona in Odisha, total number 52,653
ओडिशा में कोरोना के 1,981 नए मामले, कुल संख्या 52,653 हुई
ओडिशा में कोरोना के 1,981 नए मामले, कुल संख्या 52,653 हुई

भुवनेश्वर, 13 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में 1,981 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 52,653 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या 314 हो गई है।

गंजम जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कटक और मयूरभंज में दो, कंधमाल और सुंदरगढ़ में एक-एक लोगों की मौत हो गई है।

नए पॉजिटिव मामलों में 1,225 मामले क्वारंटाइन से, जबकि 756 मामले स्थानीय संपर्क से पाए गए हैं।

30 जिलों से नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक खोर्धा में 274 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद गंजम में 267, कंधमाल में 179 और सुंदरगढ़ में 145 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,808 हो गई, जबकि इस वायरस से अब तक 36,478 मरीज ठीक हो चुके हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   13 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story