जापान में डायमंड प्रिंसेज जहाज से निकाले गए 2 आस्ट्रेलियाई

2 Australians evacuated from Diamond Princess ship in Japan
जापान में डायमंड प्रिंसेज जहाज से निकाले गए 2 आस्ट्रेलियाई
जापान में डायमंड प्रिंसेज जहाज से निकाले गए 2 आस्ट्रेलियाई
हाईलाइट
  • जापान में डायमंड प्रिंसेज जहाज से निकाले गए 2 आस्ट्रेलियाई

कैनबरा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। जापान के बंदरगाह पर अलग रखे गए डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप से कोरोनावायरस से संक्रमित दो आस्ट्रेलियाई नागरिकों को निकाला गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

एफे न्यूज ने आस्ट्रेलियाई मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ब्रेंडन मर्फी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि नॉर्दन टेरीटॉरी के डार्विन के बाहर अलग कमरे में पहुंचने के बाद छह लोगों में सांस लेने में मामूली तकलीफ और बुखार के लक्षण देखे गए, जिसमें से दो लोग वायरस से संक्रमित पाए गए।

दोनों अलग-अलग आइसोलेशन क्षेत्र में ठीक हैं। वहीं यहां पर जहाज से निकाले गए 164 आस्ट्रेलियाई लोगों को गुरुवार से 14 दिन की निगरानी में रखा गया है।

मर्फी ने कहा, हाल फिलहाल के दिनों में डायमंड प्रिंसेस में रह रहे लोगों में संक्रमण फैलने की अत्यधिक संभावना थी, प्रस्थान करने से पहले सभी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के बावजूद ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद कुछ पॉजीटिव मामलों का बढ़ना अनपेक्षित नहीं है।

योकोहामा बंदरगाह पर स्थित डायमंड प्रिंसेस जहाज से निकलने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई, वायरस से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया।

Created On :   21 Feb 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story