तेलंगाना में कोरोना संक्रमण दोहराने के 2 मामलों की पुष्टि

By - Bhaskar Hindi |26 Aug 2020 7:00 PM IST
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण दोहराने के 2 मामलों की पुष्टि
हैदराबाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में दो लोग कोविड-19 से दोबारा संक्रमित हो गए हैं। इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईताला राजेंद्र ने की।
मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना से अब तक 1.11 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से दो लोग दोबारा संक्रमित हो गए हैं। इससे पता चलता है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जो कोविड-19 से एक बार संक्रिमित हुआ है, वह फिर संक्रमित नहीं होगा।
उन्होंने कहा, यह संभव है कि जिन मरीजों में एंटीबॉडिज कम रहती हैं, वे दोबारा संक्रमित हो जाए। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्य में अगले महीने कोविड-19 के मामलों में कमी आएगी।
एसजीके/आरएचए
Created On :   26 Aug 2020 7:00 PM IST
Next Story