तमिलनाडु में 2 सांसद और विधायक कोरोना पॉजिटिव

2 MPs and MLAs Corona positive in Tamil Nadu
तमिलनाडु में 2 सांसद और विधायक कोरोना पॉजिटिव
तमिलनाडु में 2 सांसद और विधायक कोरोना पॉजिटिव

चेन्नई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु में दो सांसद और दो विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव निकले दोनों सांसद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एम. सेल्वराज और द्रमुक के एस. रामलिंगम हैं। सेल्वाराज नागपट्टिनम का प्रतिनिधित्व करते हैं और रामलिंगम माइलादुतुरै का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इसी तरह अभिनेता से नेता बने और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के टिकट पर तरुवदनई निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए करुणास और अन्नाद्रमुक के ही पूम्पुहर से विधायक एस. पावुनराज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और विपक्षी द्रमुक के मंत्रियों और राजनेताओं नेताओं सहित कई विधायक हाल के दिनों में कोरोना से संक्रमित निकले हैं।

कोरोना के कारण द्रमुक के विधायक जे. अनबझगन के दुर्भाग्यूपर्ण निधन को छोड़कर अन्य सभी संक्रमित या तो ठीक हो गए हैं या ठीक होने की राह पर हैं।

Created On :   6 Aug 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story