राजस्थान में कोविड-19 के 2 नए मामले, कुल संख्या 56 तक पहुंची

2 new cases of Kovid-19 in Rajasthan, total number reaches 56
राजस्थान में कोविड-19 के 2 नए मामले, कुल संख्या 56 तक पहुंची
राजस्थान में कोविड-19 के 2 नए मामले, कुल संख्या 56 तक पहुंची
हाईलाइट
  • राजस्थान में कोविड-19 के 2 नए मामले
  • कुल संख्या 56 तक पहुंची

जयपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान में रविवार को दो और पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 56 हो गई है।

भीलवाड़ा से जो ताजा मामला सामने आया है, वो 53 वर्षीय महिला का है। बांगर अस्पताल में उनका इलाज डॉ. पवन ओला कर रहे थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि वह दिल की मरीज थीं और यहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

वहीं दूसरा मामला झुंझुनू का है। यह एक 21 वर्षीय युवक है जो 18 मार्च को फिलीपींस से दिल्ली आया था और फिर किराए की टैक्सी से झुंझुनू पहुंचा था। उसे 18 मार्च से 22 मार्च तक घर से बाहर रखा गया था। 23 मार्च को उसे सिंघानिया संस्थान में क्वोरैंटाइन के लिए भेज दिया गया था, जहां 26 मार्च को उसमें कोविड-19 के लक्षण नजर आए।

सिंह ने बताया कि उसके नमूने एसएमएस अस्पताल भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट 29 मार्च को पॉजिटिव आई।

अब तक, राज्य में कुल 4,085 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 3,501 निगेटिव आए जबकि 56 पॉजिटिव आए। आज तक जिन 528 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार था, जिसमें सबसे ज्यादा भीलवाड़ा के 258 नमूने भीलवाड़ा के थे।

सिंह ने कहा, यहां अब तक 25 मामले पॉजिटिव आए हैं।

झुंझनू में 134 नमूनों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जांचे गए 440 नमूनों में से सात मामले कोविड-19 पॉजिटिव आए। तीसरा शहर जयपुर है, जहां के 48 नमूने प्रक्रिया में थे। यहां के 863 नमूनों में से 10 पॉजिटिव आए।

25 पॉजिटिव मामलों के साथ भीलवाड़ा अभी भी शीर्ष पर है, इसके बाद जयपुर में 10 मामले और झुंझुनू में 7 मामले हैं।

सिंह ने कहा कि प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में दो-दो मरीज हैं, जोधपुर में छह, पाली, चूरू और सीकर और अजमेर में एक-एक मरीज हैं।

Created On :   29 March 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story