न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 2 नए मामले दर्ज

- न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 2 नए मामले दर्ज
वेलिंगटन, 26 सितंबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में शनिवार को कोरोनावायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक मामला आइसोलेशन सेंटर से है और दूसरा मामला कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सामने आया है।
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आइसोलेशन में रह रहे जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई उसकी उम्र 30 साल के आसपास है और वह रूस से संयुक्त अरब अमीरात होता हुआ न्यूजीलैंड पहुंचा है।
दूसरा मामला एक यात्री का है जिसने क्राइस्टचर्च से ऑकलैंड तक एक चार्टर विमान से यात्रा की।
मंत्रालय ने कहा कि उस विमान के 3 लोगों का पहले ही परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है। वहीं ऑकलैंड की क्वारंटीन फैसिलिटी में 32 लोग थे, जिनमें से 15 लोग ऐसे हैं, जो अपने घरेलू संपर्कों के कारण संक्रमित हुए।
अब यहां के अस्पताल में 2 कोविड-19 रोगी हैं, जो कि एक सामान्य वार्ड में आइसोलेशन में हैं।
वर्तमान में देश में 61 सक्रिय मामले हैं। वहीं शनिवार तक न्यूजीलैंड में कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी थी।
एसडीजे/वीएवी
Created On :   26 Sept 2020 12:30 PM IST












