- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- 2 schools in Melbourne closed, students were found Corona positive
दैनिक भास्कर हिंदी: मेलबोर्न के 2 स्कूल बंद, स्टूडेंट्स मिले थे कोरोना पॉजिटिव

हाईलाइट
- मेलबोर्न के 2 स्कूल बंद, स्टूडेंट्स मिले थे कोरोना पॉजिटिव
मेलबोर्न, 15 जून (आईएएनएस)। मेलबोर्न में सोमवार को दो प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए गए, यहां के कुछ स्टूडेंट्स का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (डीएचएचएस) ने एक बयान में पुष्टि की कि ब्रॉडमेडोज में सेंट डोमिनिक स्कूल के दो छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने कहा, उन छात्रों और शिक्षकों का परीक्षण किया जाएगा जो 26 मई से 3 जून के बीच स्कूल में थे।
मामले सामने आने के बाद संपर्क ट्रेसिंग और डीप क्लीनिंग के लिए स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
इसी तरह विक्टोरिया राज्य में पाकेनहम स्प्रिंग्स प्राइमरी स्कूल को भी बंद कर दिया गया था। यहां भी दो छात्रों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी।
विक्टोरिया राज्य में रविवार को कोविड-19 के
12 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा, 6 जून को मेलबर्न में ब्लैक लाइव्स मैटर के विरोध में भाग लेने वाली एक युवा महिला का भी इस वायरस के लिए परीक्षण पॉजिटिव आया था।
विक्टोरिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ब्रेट सुटन ने मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों से आग्रह किया कि वे सतर्क रहें और घर पर ही आइसोलेशन में रहें और लक्षण प्रकट होने पर जांच करवाएं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में 17 जून को लॉन्च होगा गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में जुलाई तक 12 लाख लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमित (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्लैगशिप स्मार्टफोन: OnePlus 8 Pro की पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान ने 6 राज्यों को कोरोना परीक्षण सुविधा देने की पेशकश की