कोविड से निपटने के लिए आर्मी आरएंडआर हॉस्पिटल को 20 लाख रुपये दान

20 lakhs donated to Army R&R Hospital to deal with Kovid.
कोविड से निपटने के लिए आर्मी आरएंडआर हॉस्पिटल को 20 लाख रुपये दान
कोविड से निपटने के लिए आर्मी आरएंडआर हॉस्पिटल को 20 लाख रुपये दान
हाईलाइट
  • कोविड से निपटने के लिए आर्मी आरएंडआर हॉस्पिटल को 20 लाख रुपये दान

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को करगिल विजय दिवस के अवसर पर आर्मी आरएंडआर अस्पताल को उपकरण खरीदने के लिए 20 लाख रुपये दान किए।

इस पैसे का उपयोग कोविड-19 योद्धाओं के लिए एयर फिल्टरिंग उपकरण खरीदने के लिए किया जाएगा। सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में राष्ट्रपति ने अस्पताल के फ्रंटलाइन कोविड योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

करगिल युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले और सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में, राष्ट्रपति ने दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) को 20 लाख रुपये का चेक उपकरण खरीदने के लिए दिया।

रविवार को करगिल युद्ध की जीत की 21वीं वर्षगांठ मनाई गई। 26 जुलाई, 1999 को ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। तब से इस दिन को देश के वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता और अमर बलिदान की याद में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन में खर्च में किफायत के चलते सेना के आरएंडआर अस्पताल में राष्ट्रपति का यह योगदान संभव हो पाया है। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में विभिन्न उपायों के जरिए खर्च कम करने के निर्देश जारी किए थे।

इसी पहल की अगली कड़ी के रूप में उन्होंने एक लिमोजिन खरीदने के प्रस्ताव को टाल दिया था जिसे औपचारिक अवसरों के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

बयान में कहा गया, यह भी उम्मीद है कि राष्ट्रपति का यह कदम अन्य लोगों और संगठनों को खर्च कम करने और बचत के पैसों का उपयोग कोविड योद्धाओं की मदद के लिए करेगा।

Created On :   26 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story