चीन में कोरोना के 22 नए आयातित मामले
By - Bhaskar Hindi |18 Aug 2020 9:00 AM IST
चीन में कोरोना के 22 नए आयातित मामले
बीजिंग, 18 अगस्त (आईएएनएस)। चीन में सोमवार को कोरोनावायरस के 22 नए आयातित मामले सामने आए, जिससे कुल आयातित मामलों की संख्या बढ़कर 2,322 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग ने बताया कि नए आयातित मामलों में से 14 शंघाई में, तीन जिआंग्सु में, तियानजिन और शांक्सी में दो-दो सामने आए हैं जबकि गुआंगदोंग में एक मामला सामने आया है।
सभी आयातित मामलों में से, 2,109 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं जबकि 213 अस्पताल में ही हैं। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।
आयातित मामलों से किसी की मौत होने की खबर नहीं है।
वीएवी
Created On :   18 Aug 2020 9:00 AM IST
Next Story