बिहार में कोरोना के 2,297 नए मरीज, संक्रमित 60 हजार के करीब, अब तक 336 मौतें

2,297 new corona patients in Bihar, close to 60 thousand infected, 336 deaths so far
बिहार में कोरोना के 2,297 नए मरीज, संक्रमित 60 हजार के करीब, अब तक 336 मौतें
बिहार में कोरोना के 2,297 नए मरीज, संक्रमित 60 हजार के करीब, अब तक 336 मौतें

पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को कोरोना के 2,297 नए मरीजों की पहचान हुई। इस आंकड़े के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,567 पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 336 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 2,297 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,567 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,871 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 38,508 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64़ 65 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 36,524 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब कुल 6,48,939 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 336 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार में सोमवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 293 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार के पटना जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। पटना में अब तक कुल 10,117 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 6,421 लोग ठीक होकर वापस अपने घर भी जा चुके हैं।

Created On :   3 Aug 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story