बिहार में कोरोना के 2,461 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख

2,461 new patients of corona in Bihar, number of infected 1.17 lakh
बिहार में कोरोना के 2,461 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख
बिहार में कोरोना के 2,461 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख

पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,461 कोविड-19 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है। बिहार में अब तक 91,841 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 588 की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 पहुंच गई है। पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 308 संक्रमितों की पहचान हुई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 91,841 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 25,241 है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत हुई।

बिहार में सबसे ज्यादा मामले 18,402 पटना जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033 , नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   21 Aug 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story