ओडिशा में कोविड-19 के 2496 नए मामले

भुवनेश्वर, 15 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में बीते 24 घंटों में 2,496 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। यह संख्या अब तक एक दिन में सामने आने वाले मामलों में सर्वाधिक है। यह सूचना स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी।
ओडिशा में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 9 नई मौतों के साथ 333 हो गई।
इनमें से चार संबलपुर जिले में, कटक में दो, और गंजाम, नयागढ़ और क्योंझर जिलों में एक-एक की मौत दर्ज की गई है।
विभाग ने कहा कि 2,496 नए मामलों में से 1,591 क्वारंटाइन केंद्रों से और 905 मामले स्थानीय संपर्क के हैं।
खोरधा जिले में सबसे अधिक 378 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गंजम (327), बालासोर (165), सुंदरगढ़ (156), रायगढ़ (146), कोरापुट (133), कटक (128), बौध (115), और भद्रक (102) का स्थान है।
ओडिशा में अब तक कुल 17,535 में सक्रिय मामले सामने आए हैं, वहीं 39,205 मरीज ठीक हो चुके हैं।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   15 Aug 2020 7:00 PM IST